मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक बोल के चलते अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं. एक्ट्रेस को कभी-कभी अपने ही बोल भारी पड़ जाते हैं. अब एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है. कंगना रनौत ने देश में बढ़ती जनसंख्या को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बढ़ती आबादी के नियंत्रण की बात कही है. लेकिन, अब कंगना अपने इसी ट्वीट के चलते ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं.
कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा था- ‘वोट की राजनीति को ‘अलग रखा जाना चाहिए, और आज संकट को देखते हुए कम से कम तीसरे बच्चे के लिए जुर्माना या कारावास होना चाहिए.’ कंगना के इस ट्वीट को देखते ही अब लोगों ने एक्ट्रेस को उनकी बहन रंगोली चंदेल और भाई अक्षत रनौत की याद दिलाना शुरू कर दिया है. कई यूजर्स ने कंगना के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है.
कॉमेडियन सलोनी गौर ने कंगना रनौत के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें उनके भाई-बहन की याद दिलाई और लिखा- ‘कंगना रनौत खुद भी तीन भाई-बहन हैं. बड़ी बहन रंगोली चंदेल और छोटा भाई अक्षत रनौत.’ सलोनी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्ट्रेस ने उन्हें ‘बेवकूफ’ बताया है.
सलोनी के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कंगना ने कहा कि उन्हें ‘जटिल विषयों की कोई समझ नहीं है.’ इसके साथ ही उन्होंने सलोनी की कॉमेडी को भी ‘Joke’ करार दिया है. आश्चर्य नहीं कि आपकी कॉमेडी आप पर एक मजाक है, मेरे दादाजी के 8 भाई-बहन थे. उन दिनों कई बच्चे मर जाते थे. हमें बदलते समय के साथ बदलना होगा. जनसंख्या नियंत्रण समय की जरूरत है. चीन की तरह हमारे यहां भी कुछ जरूरी रूल्स होने चाहिए.