Sunday, May 28News

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सोनभद्र के करमा ब्लॉक कार्यकारिणी का हुआ गठन

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, सोनभद्र द्वारा संगठन की नींव मजबूत करने हेतु जनपद के सभी विकास खण्डों में शैक्षिक उन्नयन कार्यक्रम एवं कार्यकारिणी का विस्तार अभियान चल रहा है।
इसी तत्क्रम में जिला कार्यकारिणी द्वारा नवसृजित विकास खण्ड करमा में न्यायपंचायत केंद्र एवं कंपोजिट विद्यालय पाँपी करमा के प्रांगण में शैक्षिक उन्नयन कार्यक्रम एवं कार्यकारिणी विस्तार कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं मण्डल अध्यक्ष अखिलेश मिश्र ‘वत्स’ एवं जिला संयोजक अशोक त्रिपाठी, सह-संयोजक इंदुप्रकाश सिंह, सौरभ कार्तिकेय श्रीवास्तव, गणेश पांडेय द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
कार्यकारिणी विस्तार कार्यक्रम में सम्मिलित होने शिक्षकों की बड़ी संख्या संगठन में शिक्षकों के भरोसे की गवाही दे रही थी। जिसमें महिला शिक्षिकाओं की अच्छी-खासी उपस्थिति जनपद शैक्षिक संगठन में नए बदलाव के बयार का संकेत दे रही है।
ब्लॉक कार्यकारिणी में धनन्जय मिश्र को ब्लॉक अध्यक्ष,अनवर हुसैन को ब्लॉक महामंत्री चुना गया। कृष्णानंद व भैया लाल मौर्य को कार्यकारिणी में जगह मिली। वही महिला संवर्ग में कल्याणिका सिंह को अध्यक्ष एवं मृदुला श्रीवास्तव, सीमा सिंह को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।
मण्डल अध्यक्ष वत्स ने कहा कि पदाधिकारी नही अपितु दायित्व मिलता है। उस दायित्व का निर्वहन पूर्ण मन से करना है।
जिला संयोजक अशोक त्रिपाठी ने
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों कों बधाई देते हुए कहा कि दायित्व के साथ कर्तव्य भी मिलता है।
सह-संयोजक इंदुप्रकाश ने कहा कि संगठन शिक्षकों के किसी भी समस्या के समाधान हेतु युद्ध स्तर पर तत्पर है। प्रदेश में शिक्षकों का एकमात्र मान्यता प्राप्त संगठन पूर्व में भी जनपद में शिक्षकों के कई मसलों का समाधान करता आया है।
“मैं कतरा होके तूफ़ां से जंग लेता हूँ,
मुझे बचाना समुंदर की जिम्मेदारी है”
उपर्युक्त पंक्ति सुनाते हुए गणेश पाण्डेय ने कहा की संगठन की मजबूती शिक्षक हैं। संगठन के हर कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति आवश्यक है।
कार्यक्रम का संचालन दिनेश तिवारी ने किया।
इस अवसर पर सौरभ कार्तिकेय श्रीवास्तव, गणेश पाण्डेय, हिमांशु मिश्रा, धनञ्जय, अनिल द्विवेदी, संदीप तिवारी सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial