
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को नव विकसित चांदनी चौक बाजार का उद्घाटन किया। साथ ही, आधी रात तक ‘स्ट्रीट फूड’ की सभी दुकानों को खोलने की अनुमति देकर पूरे इलाके को पर्यटन केंद्र में बदल दिया। केजरीवाल ने बताया कि पूरी दिल्ली से लोग बाजार को देखने आ रहे हैं और यह अब ‘सबसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल’ बन गया है।
फव्वारा चौक जो चांदनी चौक के मुख्य बाजार में स्थित है, वहाँ से सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने चांदनी चौक को और खूबसूरत बनाया और लोग देर रात तक यहां घूमने आते हैं। लोग यहां 12 बजे तक घूमने आते हैं और सभी स्ट्रीट फूड की दुकानों 12 बजे तक खोलने की अनुमति है।
पहले इस परियोजना का उद्घाटन इस साल 17 अप्रैल को होना था, लेकिन कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था। केजरीवाल ने बताया की पहले टूटी सड़कें, लटकती तार, ट्रैफिक जाम चांदनी चौक का पर्याय था, लेकिन अब यह सुंदर और आकर्षक हो गया है। हमने यहाँ पर रोज सुधार किये है, और इस परियोजना के तहत सीसीटीवी लगाए गए हैं।’