
एटा. थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली कामयाबी, 10 दिन पूर्व रोडवेज बस स्टैंड से अपहृत हुआ सवा साल का मासूम बालक राहुल कोतवाली नगर पुलिस के अथक प्रयास से सकुशल बरामद, अपहरणकर्ता गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजकुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 10 दिन पूर्व एटा रोडवेज बस स्टैंड से अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर आरोपी युवक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
घटना- दिनांक 05.04.2021 को वादिया श्रीमती मीरा देवी पत्नी श्री राकेश कुमार निवासी गंगापुर थाना कुरावली जनपद मैनपुरी द्वारा थाना कोतवाली नगर एटा पर इस आशय की सूचना दी है कि दिनांक 05.04.2021 को वादिया समय करीब 12:00 बजे बस स्टैंड एटा पर अपने पुत्र राहुल उम्र करीब 1 वर्ष 2 माह के साथ आई थी।
बस स्टैंड प्रतीक्षालय पर अपने पुत्र राहुल को छोड़कर दूध लेने चली गई जब लौट कर वापस आई तो वहां बच्चा नहीं मिला। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 292/2021 धारा 363/370 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी/बरामदगी-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन में उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली नगर की विशेष टीम गठित कर बच्चे की बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर को निर्देशित किया गया।
आज दिनांक 16.04.2021 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर रेलवे रोड फाटक के पास से अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद तथा अपहरणकर्ता को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि उसको यह बच्चा नरेश पुत्र शिवसहाय निवासी पिलखुनी थाना सिढ़पुरा, कासगंज ने 35000 रुपए में बेचा था। विवेचना से दो अन्य अभियुक्तों के नाम भी प्रकाश में आए हैं, इनकी गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1- संजीव पुत्र सूबेदार निवासी पिलखुनी थाना सिढपुरा जनपद कासगंज
प्रकाश में आए अभियुक्तों का नामपता-
1- नरेश पुत्र शिवसहाय निवासी पिलखुनी थाना सिढ़पुरा, कासगंज
2- सुनील पुत्र मिहींलाल निवासी रैपुरा थाना बिनावर बदायूं
3- सुनील का बहनोई नाम पता अज्ञात
गिरफ्तार/ बरामद करने वाला पुलिस बल-
1- प्रभारी निरीक्षक श्री सुभाष सिंह कठेरिया
2- प्रभारी निरीक्षक श्री रामौतार सिंह
3- उ.नि. शिव कुमार सिंह
4- मुख्य आरक्षी उपेंद्र कुमार
5- आरक्षी भूपेंद्र कुमार
6- आरक्षी चालक राकेश कुमार
7- महिला आरक्षी रुचि यादव