Sunday, June 4News

बेटे से मिलने ऑर्थर रोड जेल पहुंचे किंग खान, मंगलवार को होगी जमानत याचिका पर सुनवाई

ड्रग्स केस में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका बुधवार को मुंबई की स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। जिसके बाद आर्य़न के वकीलों ने हाई कोर्ट का रुख किया था। सुनवाई के दौरान आर्यन के वकील ने शुक्रवार को सुनवाई की मांग की लेकिन एनसीबी की ओर से पेश वकील एएसजी ने कोर्ट से समय देने कि मांग की। हाईकोर्ट ने इस मांग को मंजूर करते हुए ये फैसला लिया और सुनवाई की अगली तारीख 26 अक्टूबर यानी मंगलवार तय की है।
बता दे कि बेटे आर्यन खान से मिलने आज शाहरुख खान ऑर्थर रोड जेल पहुंचे थे। शाहरुख खान के साथ मैनेजर पूजा ददलानी भी जेल के अंदर गई थीं। एक्टर अपने बेटे से सिर्फ 15-20 मिनट ही बात कर पाएं।

आर्यन खान को एनसीबी ने 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान उन 8 लोगों में शामिल है, जिन्हें 3 अक्टूबर को मुंबई में कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के नेतृत्व में छापे के बाद गिरफ्तार किया गया था। विशेष जानकारी के आधार पर चलाए गए ऑपरेशन के दौरान एनसीबी के अधिकारियों ने मौके से 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम मेफेड्रोन, 21 ग्राम चरस, एक्स्टसी की 22 गोलियां और 1,33,000 रुपये जब्त किए थे। इसके बाद 7 अक्टूबर को आर्यन खान और उसके सह-आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

हालाकिं आर्यन खान के पास से ड्रग्स बरामद नही हुए लेकिन अदालत ने बुधवार को सुनवाई के दौरान कहा था कि सबूतों से ऐसा लगता है कि वह ड्रग्स संबंधी गतिविधियों में आर्यन खान नियमित रूप से शामिल थे। अदालत ने कहा कि व्हाट्सऐप चैट से भी ऐसा लगता है कि वह ड्रग डीलर के संपर्क में थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial