Friday, May 26News

ईशन नदी सहित लम्बित समस्याओं के निदान हेतु 10 अगस्त को किसान पंचायत होगी

भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले होगी महापंचायत

जनपद एटा। आज दिनांक 23.07.2021 को अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों की मासिक बैठक का आयोजन एटा सदर तहसील में संपन्न हुआ उक्त बैठक में किसानों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि हम लोग चरणबद्ध तरीके से पिछले लगभग आठ वर्षों से ईशन नदी को लेकर आंदोलन कर रहे हैं उक्त आंदोलन के क्रम में अलीगढ़ से मेनपुरी तक की पैदल यात्रा, अधिशासी अभियंता सिंचाई कार्यालय के घेराव, कचहरी स्थित धरना स्थल पर एवं तहसील परिसर में प्रदर्शन, गांव गांव जागरूक अभियान चलाते हुए, श्रमदान के माध्यम से किसानों द्वारा स्वयं ही नदी का सफाई अभियान अभियान रहा हो जव जव आंदोलन उग्र होने की स्थित वनी तव तव प्रशासनिक अधिकारियों ने खाना पूर्ति कर आंदोलनकारी किसानों को संतुष्ट करते हुए मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया उसी का परिणाम है कि आज एटा शहर की आधी आवादी तबाह है उक्त नदी सहित लम्बित समस्याओं के निदान हेतु कचहरी स्थित धरना स्थल पर 10.08.2021 को प्रातः 10 वजे से किसान पंचायत का आयोजन किया जाएगा और तव तक किसानों को गांव गांव जागरूक कर आंदोलन से जोडा जाएगा उक्त बैठक के अंत में जिलाधिकारी एटा के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार सदर चंद्र प्रकाश जी को सोंपा उक्त बैठक में निम्नलिखित मांगो को प्रमुख रूप से उठाया गया :-01 :- ईशन नदी की मानक के अनुरूप खुदाई कराई जाए एवं नदी का जमीन में किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए ताकि वरसात का पानी आसानी से निकल सके और खारे पानी के क्षेत्र में सिंचाई एवं पशुओं के पीने के काम आ सके।02 :- ईशन नदी के दायें – वायें के लगभग दो किलोमीटर दूर तक के सभी तालाबों को समतल भूमि से कम से कम 20 फुट गहरा खुदवाया जाए एवं गांव के पानी निकास नाले तालाब तक एवं तालाब में पानी ओवर फ्लो होने की स्थित के लिए तालाब से नदी तक पानी निकास नाले को मानक के अनुसार खुदवाया जाए ताकि गांव का वाटर लेवल रीचार्ज हो सके एवं अत्यधिक बारिश से बडते जल स्तर के दबाव से नदियों को वचाया जा सके।03 :- ईसन नदी में सराय जवाहरपुर एवं जार स्थित ईसन नदी के बीचों बीच चैक डेम के नाम पर नदी की दोनों पटरियों के वरावर बहुत चौडी दीवार खडी की गई है जिस वजह से नदी में पानी पूरी गति से न चलने की वजह से भी शहर में पानी का भारी दवाव वना हुआ है जिस बजह से बडी संख्या में मकान खाली कर अधिकांश लोग पलायन कर गए इसलिए इस दीवार को तत्काल हटवाया जाए।04 :- तालाब खोदने के नाम पर प्रधानो एवं जिले के अधिकारियों ने भारी भ्रष्टाचार की बजह से सब कार्य कागज पर ही निपटा दिया है धरातल पर कुछ नहीं किया अगर इन लोगों ने गांव गांव ईमानदारी के साथ तालाबों की खुदाई करा दी होती तो निश्चित रूप बहुत बडी मात्रा में गांव का पानी गांव में रुख जाता और एक साथ बडी मात्रा में पानी एक साथ नदी में नहीं गिरता और शहर में भी यह तबाही का मंजर नहीं होता इसलिए जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- अखिल संघर्षी राष्ट्रीय अध्यक्ष, सुरेन्द्र शास्त्री राष्ट्रीय महासचिव, राजीव सोलंकी प्रदेश उपाध्यक्ष, थान सिंह लोधी मण्डल अध्यक्ष, बबलू नागर जिलाघ्यक्ष, शिवदयाल फौजी जिला महासचिव, रवी चौधरी जिलामहासचिव, कुलदीप युवा मण्डल महासचिव, रामप्रकाश सविता, मुशीर खान, दीवान सिंह शाक्य, पिंकी भाई, शकुंतला देवी, स्यामा वेगम सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial