नई दिल्ली। शास्त्रों के अनुसार हर व्यक्ति का स्वभाव ,चाल-चलन वेशभूषा, आचरण उसके जन्मतिथि के आधार व नक्षत्रों के आधार पर होता है। जन्म तिथि व समय के हिसाब से ही व्यक्ति का स्वभाव तय होता है। जाने अक्टूबर में पैदा हुए लोगों के स्वभाव के बारे में ।
अक्टूबर में पैदा हुए लोग बेहद शांत स्वभाव के होते हैं। वह किसी को जल्दी जज नहीं करते इसके साथ ही वह सभी के साथ एक जैसा व्यवहार करते हैं। जब बात लक्ष्यों की पूर्ति करने की होती है तो फिर इन्हें असफलता भी नहीं रोक सकती है। अपनी पॉजिटिव थिंकिंग की वजह से ये सफल होने तक कोशिश करना जारी रखते है। बाकी मामलों में ये चाहे जितने समझदार हों लेकिन पैसे के मामले में ये लोग काफी लापरवाह होते हैं। ये केवल खुद पर ही नहीं, बल्कि दूसरों पर भी खूब पैसा खर्च करते हैं।
अगर अक्टूबर में जन्मे लोगों की राशि तुला है तो ऐसे लोग जल्दी दुखी हो जाते है। कई बार यह दूसरों के रवैया से परेशान हो जाते हैं। इसके साथ ही यह लोग हर छोटी बात को दिल पर लगा लेते हैं हालांकि इस बात का एहसास दूसरों को नहीं होने देते हैं।