मुंबई। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के कोरोना पॉजिटिव होने पर बिग बॉस 14 फेम राखी सावंत ने प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि ये बहुत डरावना है। वह आमिर खान के लिए प्रार्थना करेंगी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से भी आमिर खान कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है।
आमिर खान के लिए की प्रार्थना
बिग बॉस 14 के फिनाले वीक तक पहुंचने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आमिर खान के लिए प्रार्थना करती हुईं नजर आ रही हैं। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अपील कर रही हैं। आमिर खान एक दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इसे लेकर राखी सावंत घबरा गई हैं। आमिर खान की टीम ने बुधवार को एक बयान जारी कर उनके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी और जब पैपराजी ने एक जिम के बाहर राखी सावंत को इसकी जानकारी दी तो वह हैरान हो गई। उन्होंने आमिर के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और इसे बहुत डरावना बताया है। राखी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कहीं हुई ट्रोल तो कहीं मिली तारीफ
वीडियो वायरल होते के साथ ही नेटिजन्स राखी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों का कहना है कि आमिर की हेल्थ को लेकर उन्होंने ओवररिएक्ट किया है। एक ने लिखा, ‘ये कुछ ज्यादा ही हो गया।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ओवर रिएक्टिंग।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘इसे देखकर आमिर खान भी नहीं हंसेंगे।’ हालांकि कुछ यूजर ने इस संवेदना के लिए उनकी तारीफ भी की है।