Saturday, June 10News

कुलदीप यादव के घुटने की सफल सर्जरी, बोले जल्द मैदान पर करूंगा वापसी

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव के लिए बिता कुछ समय काफी मुश्किलों भरा रहा है। पहले वह इंडियन टीम से ड्रोप हो गए थे और फिर जब उन्हें टीम में शामिल किया गया तब भी वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए। इतना ही नहीं कुलदीप यादव को अपनी आईपीएल टीम कोलकत्ता नाईट राइडर्स की तरफ से भी ज्यादा सपोर्ट नहीं मिला, वह टीम में शामिल जरूर हैं, लेकिन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं। अब कुलदीप यादव घुटने की सर्जरी से जूझ रहे हैं, हालांकि बुधवार को उनके घुटने की सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है। जिसकी जानकारी खुद कुलदीप यादव ने सोशल मीडिया के जरीए दी हैं।

बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने ट्वीट करते हुए बताया, ‘ऑपरेशन सफल रहा और उबरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। समर्थन के लिए सभी का धन्यवाद। अब ध्यान रिहैबिलिटेशन अच्छी से पूरा करने पर हैं और फिर मैदान पर वापसी करते हुए जल्द से जल्द वह करना है जो करना मुझे पसंद है।’ बता दें कि कुलदीप यादव यूएई में खेले जा रहे आईपीएल के फेज2 से वापस स्वदेश लौट आए हैं और अपनी चोट से उभरने की कोशिश कर रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि इस साल यूएई और ओमान में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में कुलदीप और चहल दोनों को ही शामिल नहीं किया गया है। जबकि एक समय ऐसा था जब कुलदीप और चहल की जोड़ी को भारतीय टीम की सबसे सफल जोड़ी अश्विन और जडेजा की जगह टीम में शामिल किया गया था। दोनों ही खिलाड़ियों ने मिलकर भारत के लिए कई अहम मौको पर विकेट चटकाए है, लेकिन इस साल टी20 वर्ल्ड कप में कुलदीप और चहल की जगह अश्विन और जडेजा को शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial