Wednesday, May 31News

AMU में नहीं होने देंगे ऑक्सीजन की कमी- सीएम योगी

अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अलीगढ़ पहुंचकर कोविड व्यवस्थाओं का जायजा लिया. योगी ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन आपूर्ति में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी.

एएमयू के शिक्षकों और कर्मचारियों के निधन पर दुख जताते हुये मुख्यमंत्री ने उम्मीद जतायी कि परिसर में टीकाकरण अभियान तेज होगा और इससे स्थिति में सुधार होगा. उन्होंने कहा कि एएमयू अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति बुधवार को शुरू हो गयी है और इसमें किसी तरह कमी नही होने दी जायेगी.

कोविड सक्रिय संक्रमण मामलो में कमी- योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि अलीगढ़ मंडल में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि पिछले सप्ताह उससे पहले के सप्ताह की तुलना में कोविड सक्रिय संक्रमण मामलो में कमी हुई है.

उन्होंने दावा किया कि पिछले कुछ दिनो में पूरे राज्य में संक्रमण के उपचाराधीन मामलों में कमी पायी गयी है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिये आवश्यक कदम उठाये गये हैं.

“तीसरी लहर की तैयारियां शुरू”

मुख्यमंत्री ने कहा कि महामारी की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुये प्रदेश सरकार ने तैयारियां आरंभ कर दी हैं.

उन्होंने कहा कि शुरूआत में ऑक्सीजन आपूर्ति में कमी इसलिये आयी क्योंकि पिछले महीने ऑक्सीजन की मांग अचानक 300 मीट्रिक टन से बढ़ एक हजार मीट्रिक टन प्रतिदिन हो गयी.

बता दें कि योगी अलीगढ़ जिले के अधिकारियों और एएमयू के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

एएमयू में पिछले तीन हफ्तों में कई अवकाश प्राप्त शिक्षकों, मौजूदा शिक्षकों तथा अन्य कर्मचारियों की मौत कोरोना या उससे मिलते जुलते लक्षणों वाली बीमारियों से हो गयी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial