
यूपी। उत्तरप्रदेश के सोनभद्र की सरहद से ठीक सटे हैं सिंगरौली और चितरंगी के गाँव।उत्तरप्रदेश के सोनभद्र की सीमा को स्पर्श करते हैं चार और प्रान्त और इन सूबों में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड व बिहार समाहित हैं। सोनभद्र से सटे चितरंगी तहसील मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह की सभा हुई । यहाँ मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री ने कहा कि 7 अक्टूबर को उनका यानी मुख्यमंत्री का और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 7 अक्टूबर को पूरा हो रहा है बीस साल का कार्यकाल जिसकी अग्रिम बधाई दी। कई योजनाओं और आगे के निर्णयों के किया ऎलान।
मुख्य बिंदू
(1) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आये सिंगरौली के चितरंगी में।
(2)मुख्यमंत्री ने कई नयी योजनाओं की मन्च से की उद्घोषणा।
(3) मुख्यमंत्री ने भूमि अधिकार अधिनियम के तहत वनभूमि पर पुराने बाशिंदों को पट्टा देने और आवासीय जमीन उपलब्ध कराने का किया ऐलान।
(4) जल नल परियोजना की 1600 करोड़ से अधिक लागत से शुरू होने वाले काम का किया भूमिपूजन।
(5) चितरंगी के विधायक, सांसद, सदस्य राज्यसभा व मन्त्री रहे जगन्नाथ सिंह की स्मृति में खोला कालेज।
(6) श्री जगन्नाथजी कालेज चितरंगी के नाम से किया लोकार्पण मुख्यमंत्री ने।
(7)श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि अगले सत्र से बी.कॉम, बी.एस.सी. की कक्षाओं का भी होगा संचालन।
(8) मुख्यमंत्री ने सीधी, सिंगरौली, देवसर जिले इलाकों को श्रेय दिया अपने मुख्यमंत्री बनने का।
(9)कांग्रेस के कमलनाथ पर भी तीखे तन्ज कसे हास्यास्पद भाव से।
(10) मुख्यमंत्री ने मन्च से प्रधानमंत्री के कई कामों को गिनाते उप्लब्धयों का श्रेय दिया श्री नरेन्द्रमोदी को।
(11) 2006 में सदन में पास वनवासियों के भौमिक अधिकार को लागू करने की बात पर मन्च से जोर दिया।
(12) मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री ने 7 तारीख़ की तिथि को बताया प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी और अपने स्वयं के कार्यकाल को बताया बीस वर्ष (20 साल) का कार्यकाल जो दोन की समयावधि पूरी होने की बात कही।
~डॉ.परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव “पुष्कर”