
नई दिल्ली। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत की गुत्थी सुलझाने की लगातार कोशिश हो रही है। शुरुआती जांच में भले ही ये आत्महत्या का मामला लग रहा हो, लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस अभी भी सभी एंगल से जांच कर रही है। नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में अब संपत्ति का विवाद होने की भी बात सामने आई है। महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद पुलिस को उनके कमरे से एक सुसाइड नोट मिला था इस नोट में शिष्य आनंद गिरि द्वारा मानसिक प्रताड़ना दिए जाने का आरोप लगा है। इस मामले में पुलिस ने आनंद गिरि के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है जबकि लेटे हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी को भी हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक इन दोनों के साथ महंत का बीते दिनों हनुमान मंदिर के चंदे को लेकर विवाद भी हुआ था। हालांकि, हिरासत में लिए जाने से पहले आनंद गिरि ने आरोप लगाया था कि नरेंद्र गिरि आत्महत्या नहीं कर सकते हैं, बल्कि ये एक हत्या है. आनंद गिरि का आरोप है कि ये इसलिए किया जा रहा है, ताकि संपत्ति को हड़पा जा सके. इन्हीं लोगों ने उनका नरेंद्र गिरि के साथ विवाद करवाया था. महंत नरेंद्र गिरि की मौत की जांच पुलिस करने में जुटी हुई है, इस बीच अलग-अलग जो बातें सामने आई हैं उनमें वीडियो के जरिए ब्लैकमेलिंग को लेकर खुलासा है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि महंत नरेंद्र गिरि को एक वीडियो के जरिए ब्लैकमेल किया जा रहा था. ब्लैकमेलिंग के इस खेल में समाजवादी पार्टी के राज्य मंत्री रहे व्यक्ति का नाम शामिल है।