Thursday, June 8News

आधार कार्ड में हुआ बडा बदलाव


देश के सबसे अहम दस्तावेज में से एक आधार कार्ड में अब कई बदलाव होने जा रहे हैं। दरअसल अब अगर आधार कार्ड अपडेट करवाएंगे तो उसमें पिता या फिर पति के साथ कार्ड में रिश्ते की पहचान को नहीं बताया जाएगा। अब आधार कार्ड से रिश्तों की पहचान नहीं होगी। अब सिर्फ आइडेंटिटी के तौर पर इस्तेमाल किया जाऐगा। आधार कार्ड में अब पिता या फिर पति की जगह केयर ऑफ लिखा आएगा।


रिश्ते की जगह अब लिखा मिलागा ‘केयर ऑफ’
हाल ही में एक एप्लीकेंट ने अपना एड्रैस चेंज होने पर अपनी फैमिली के आधार कार्ड्स को अपडेट करवाया, जिसमें पिता के रिश्ते की जगह केयर ऑफ लिखकर आ गया। उन्हें लगा कि ये गलती से हो गया लेकिन बाद में जब उन्होंने आधार सेंटर पर जाकर इसके बारे में बताया तो पता चला कि अब से यही लिखा आएगा। किसी का भी नाम

आधार अपडेट के लिए ऑथराइज्ड CSC के मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश त्यागी के मुताबिक अब आधार कार्ड में पिता, पुत्र, पुत्नी की जगह ‘केयर आफ’ लिखकर आ रहा है। एप्लीकेंट के लिए केयर आफ में भी किसी का नाम देना जरूरी नहीं। सिर्फ नाम और पता देकर भी आधार कार्ड अपडेट करवाया जा सकता है।

आधार कार्ड से रिश्ते तय नहीं किये जा सकते हैं इसलिए बदलाव हुआ।

UIDAI के सीनियर ऑफिसर के मुताबिक साल 2018 में आधार कार्ड को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया था, जिसमें सब की प्राइवेसी की बात कही गई थी। वहीं अब इस फैसले के बेसिस पर आधार कार्ड में एप्लीकेंट्स के रिश्तों की पहचान नहीं बताई जाऐगी। इन बदलाव को लेकर UIDAI को कोई जानकारी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial