
नई दिल्ली। बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी विपक्ष को एक जुट करने की कोशिश में आज किसानों से मुलाकात करने गॉजीपुर बार्डर पहुंच सकती हैं. किसानों से मुलाकात के बाद ममता पुर्व कांग्रेस सांसद किरीप चालिहा से दोपहर 2 बजे मुलाकात करेंगी. मुलाकात के बाद ममता आज ही 16 बजकर 55 मिनट पर कोलकता के लिए रवाना होंगी. किसान आंदोलन को लेकर संसद के मॉनसून सत्र में लगातार हंगामे हो रहे हैं. ऐसे में ममता बनर्जी के आने की अटकलों के बाद इलाके में सुरक्षा बढा दी गई है.किसानों की आवाज संसद में भी उठाकर विपक्ष किसानों को लामबंद करने की कोशिशों में जुटा है. ऐसे में ममता बनर्जी भी किसानों को समर्थन देने पहुंच रही हैं. शुक्रवार को वैसे भी ममता बनर्जी को संसदीय दल का नेता टीएमसी ने चुना था. हैरान करने वाली बात ये है कि ममता बनर्जी न लोकसभा, न ही राज्यसभा की सदस्य हैं. ऐसे में ममता बनर्जी की राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं लोगों को अब नजर आ रही हैं. यह भी कहा जा रहा है कि ममता बनर्जी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में विपक्ष का नेतृत्व भी कर सकती हैं।