
एटा. जान हैं तो जहान हैं दो दिन के कर्फ्यू से लोगो में काफी समझ दरी आई है कोरोना महामारी से बचने व अपने परिवार को सुरछित रखने के लिये मास्क की खूबियों को समझ ने लगे है ।
इसी में यातायात प्रभारी बचान सिंह ने अपने अथक प्रयाश माइक एलाउंस कर लोगो को ज्यादा से ज्यादा मास्क लगाने के लिये प्रेरित किया ।
जिससे बीमारी से बचा जा सके इसी क्रम में वस स्टेन्ड पर अपने हम रहो के साथ चेकिंग करते हुए पाए गए तभी टी एस आई से मास्क लगाने के बारे में जानकारी ली तो वताया कि अब लोग काफी जागरूक हो गए है में 1 घण्टा से चेकिंग कर रहा हूँ कोई अभी तक विना मास्क के नही दिखाई दिया ।
अगर सभी लोग कोरोना गाइड लाइन का पालन करे तो इस वायरस वाली वीमारी से हम सभी को काफी राहत मिल सकती है
लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के लोग इस बीमारी को नजरअंदाज करने में लगे हैं लोग तो कहते हैं कि ये कोई बीमारी नही हैं बस मोदी सरकार लोगों को बेककूप बना रही हैं ग्रामीण क्षेत्र के लोग बिना मास्क के घूमते रहते हैं उन्हें किसी बीमारी का भय नही