Wednesday, May 31News

पुरुष हॉकी टीम ने तीसरे मुकाबले में स्पेन को 3-0 से मात दी

भारत की यह तीन मैचों में दूसरी जीत है।

नई दिल्ली। भारतीय पुरुष हॉकी टीम जीत की राह पर लौट आई है। पिछली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7-1 से करारी हार झेलने वाली भारतीय टीम इस मुकाबले में मजबूत इरादों के साथ उतरी थी। मंगलवार को पूल-ए के अपने तीसरे मुकाबले में स्पेन को 3-0 से मात दी। भारत की जीत के हीरो रुपिंदर पाल सिंह रहे। जिन्होंने सबसे ज्यादा 2 गोल करें। और एक गोल सिमरनजीत सिंह ने किया। भारत को इस मैच में 4 पेनल्टी कॉर्नर मिले। जिनमें से वह सिर्फ एक गोल कर सका। स्पेन ने दूसरी ओर 7 पेनल्टी कार्नर बेकार किए। भारत की यह तीन मैचों में दूसरी जीत है। भारत ने अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था। लेकिन दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही भारत इस पूल में 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। भारत का अगला मुकाबला गुरुवार को अर्जेंटीना से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial