Thursday, June 8News

पोलिंग बूथ पर उपद्रवियों ने ईट पत्थरों से किया हमला

  • पुलिस के हथियार छीनने का हुआ प्रयास
  • 100 से 200 पत्थरबाजों ने किया हमला

एटा. आज पंचायत चुनावों के द्वितीय चरण में उपद्रवियों ने अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र लूटने का प्रयास कर 100 से 200 लोगों ने ईट पत्थरों से हमला किया उपद्रवियों के हौसले इतने बुलंद थे किन्नर सिर्फ उन्होंने मतदान केंद्र लूटने का प्रयास किया बल्कि सुरक्षा में तैनात पुलिस बल के हथियार छीनने की कोशिश भी की लेकिन वहाँ मौजूद पुलिस बल ने तत्परता दिखाते उन उपद्रवियों को खदेड़ा और उनके प्रयास असफल किए.

उपद्रवी हुए मौके से फरार

बूथ लूटने की सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल पहुंचा वैसे ही उपद्रवी मौके से फरार हुए.

घटना आज दोपहर अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पुखराया रतनपुर मतदान केंद्र की है लगभग 1:30 बजे 100 से 200 लोग लाठी डंडा पत्थरों सहित मतदान केंद्र लूटने की फिराक में  बूथ पर पहुंचे वहां पर पुलिस पर विरोध हुआ तो हथियार छीनने का प्रयास किया.

इसकी सूचना जिले में उच्चाधिकारियों के पास पहुंची तो वहां पर भारी पुलिस बल पहुंचा पुलिस बल देख उपद्रवी वहां से भाग निकले. इसके बाद मुख्य आरक्षी के साहस की पूरे इलाके में हुई प्रशंसा.

मुख्य आरक्षी  सुनील कुमार की बहादुरी की पूरे गांव में और पुलिस फोर्स की  हो रही है चर्चा सुनील कुमार ने बताया आज दोपहर 100 से 200 लोग लाठी डंडा लेकर पोलिंग बूथ पर लूटने के लिए आ गए  और बूथ में घुसने लगे जब उन्हें रोका तो पुलिस पर ही पथराव कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial