
नई दिल्ली। बदमाशों ने एक बार फिर खेकड़ा-काठा के मार्ग पर बंदपुर मोड के पास बेखौफ सिपाही पर गोली चलाई। सिपाही को जिला अस्पताल लेकर गए, लेकिन वहां गंभीर हालत देखकर अस्पताल ने हायर सेंटर रेफर करा। हापुड़ के बाबूगढ़ गांव मे रहने वाला सिपाही अरूण कुमार कि ड्यूटी खेकड़ा थाना क्षेत्र में डायल 112 पर थी।
वह बुधवार रात को ड्यूटी खत्म करके बाइक से वापस पुलिस लाइन लौट रहे थे। उस मार्ग पर बदमाशों पहले से ही मौजूद थे और पहुंचाते ही सीने पर दो गोली मारी।
लोगों ने पुलिस को इसकी खबर दी और अस्पताल लेकर पहुंचे । अस्पताल मे उपचार कर सिपाही को मेरठ के मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया। डाक्टर ने बताया की सिपाही को दो गोली लगी है। इस घटना के बाद एसपी नीरज कुमार जादौन घटना स्थल पर पहुंचे और वहां छानबीन की, और बदमाशों को पकडऩे के लिए चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन कुघ लाभ नहीं हुआ।