
प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों पर चलाए जा रहे हैं मिशन शक्ति अभियान के तहत 27 अगस्त को हेमचंद्र गौतम सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) के निर्देशन में कासगंज रोड़ स्थित आर. ए. मोटर्स पर उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं को सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वालंबन के प्रति किए जा रहे प्रयासों के विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही उपस्थित अन्य जनसामान्य को समाज में महिलाओं की सुरक्षा व उनके स्वालंबन में उनके द्वारा सकारात्मक सहयोग प्रदान किए जाने की अपील की।
अभिनव चौधरी यात्री/मालकर अधिकारी द्वारा उपस्थित जनसामान्य एवं महिलाओं को कोविड-19 से सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए शासन द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर राजेश, ध्यान पाल प्रवर्तन दल के सिपाहियों सहित अजय चतुर्वेदी, आविद अली, बीपी सिंह, अनुज मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट/अंशुल कुमार