नई दिल्ली। संसद का मॉनसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। सत्र की समाप्ति 13 अगस्त को होगा। कोरोना की दूसरी लहर के बीच सत्र का आयोजन कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। पिछले सत्र की तरह सांसदों को सोशल डिस्टेंशिंग के आधार पर बिठाने की व्यवस्था की जा रही है।

कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने ट्विटर पर ट्वीट के जरिए कहा कि राज्यसभा का अगला यानी मॉनसून सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त के बीच होगा। हालांकि, उन्होंने इसके अलावा कोई अन्य जानकारी साझा नहीं की।
बता दें कि, पिछले महीने संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा था कि कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच सरकार इस बात को लेकर आशान्वित है कि संसद का मॉनसून सत्र जुलाई में अपने सामान्य कार्यक्रम के अनुसार शुरू होगा।