
यूपी। यूपी के सुलतानपुर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां कमरे के अंदर सो रहे मां-बेटे की शॉर्ट सर्किट से आग लगने से जलकर मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला धनपतगंज थाना क्षेत्र का है। यहाँ सुबराता नाम की महिला जिसकी उम्र लगभग 50 वर्ष है, अपने बेटे सूरज यादव जिसकी उम्र 20 वर्ष के साथ शाम को खाना पीना खाकर कमरे के अंदर सो रहीं थीं। तभी अचानक विद्युत शार्ट सर्किट से कमरे के अंदर आग लग गई। आग से मां बेटे का आधा शरीर जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना गांव वालों को पता भी नहीं चल सकी। सुबह चार बजे के करीब ग्रामीण शौच के लिए बाहर निकले, तब देखा कि कमरे के ऊपर धुआं उठता दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों ने कमरा खोला। जिसे देख उनके होश उड़ गए। घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया है। मां बेटे की जलकर मौत हो गई है। इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया था।