Wednesday, May 31News

फील्डिंग लगाते समय आया MS Dhoni को गुस्सा, क्‍या बोले देखें वीडियो

आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया. मोईन अली और रविंद्र जडेजा के फिरकी के जादू से चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 45 रन से हराया. मोईन अली ने शानदार तीन विकेट झटके, तो वहीं रवींद्र जडेजा ने दो विकेट लेने के साथ-साथ चार कैच पकड़े. मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिससे कप्तान एमएस धोनी को गुस्सा आ गया. फील्डिंग जमा रहे धोनी अचानक गुस्सा गए और बीच ग्राउंड पर ही खिलाड़ियों को सुनाने लगे. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

189 रन का लक्ष्य देने के बाद चेन्नई गेंदबाजी करने उतरी. एमएस धोनी फील्डिंग जमा रहे थे. उन्होंने खाली जगह की तरफ हाथ दिखाया और फील्डर को ढूंढने लगे. एक खिलाड़ी गायब दिखा, तो वो विकेट से पीछे से चिल्लाए- ‘यार एक प्लेयर गायब हो जाता है हमेशा’ उनके इतना कहते ही गायब खिलाड़ी ग्राउंड पर आया और उसी जगह लग गया.

रॉयल्स की टीम मोईन (सात रन पर तीन विकेट) और जडेजा (28 रन पर दो विकेट) की बलखाती गेंदों के अलावा सैम कुरेन (24 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने नौ विकेट पर 143 रन ही बना सकी. रॉयल्स की ओर से सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने सर्वाधिक 49 रन बनाए. उनके अलावा राहुल तेवतिया (20) और जयदेव उनादकट (24) ही 20 रन के आंकड़े को छू पाए.

चेन्नई सुपरकिंग्स ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए लेकिन चेतन सकारिया (36 रन तीन विकेट) और क्रिस मौरिस (33 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के बावजूद नौ विकेट पर 188 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. सुपरकिंग्स का कोई बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाया. फाफ डु प्लेसिस 33 रन बनाकर टीम के शीर्ष स्कोरर रहे जबकि अंबाती रायुडू (27) और मोईन (26) भी अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए. ड्वेन ब्रावो ने अंत में नाबाद 20 रन बनाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial