
नई दिल्ली। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में समय समय पर ऐसी फिल्में रिलीज होती रहती हैं जिनका कंटेंट महिला विरोधी होता है. ऐसी कई फिल्मों में महिलाओं को लेकर स्क्रीन पर आपत्तिजनक कंटेंट को आम बात बताकर पेश किया जाता है। ये कंटेंट युवाओं की सोच पर भी गहरा असर डालता है। मुंबई पुलिस ने इस तरह की महिला विरोधी सोच के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान चलाया है। मुंबई पुलिस के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से बॉलीवुड की कई फिल्मों के सीन शेयर किए गए।

उन्होंने बताया कि कैसे इन फिल्मों के सीन और डायलॉग महिला विरोधी हैं जिन्हें नॉर्मलाइज कर दिया जाता है। मुंबई पुलिस ने अपने इंस्टाग्राम हेंडल पर लिखा, “सिनेमा हमारे समाज का आईना होता है. यहां आज हम ऐसी कुछ डायलॉग बता रहे हैं जिन पर हमारे समाज और सिनेमा इंडस्ट्री को गौर करने की जरुरत है. अपने शब्दों के साथ साथ आपको अपने बर्ताव को लेकर एहतियात बरतना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो कानून को इसमें दखल देना पड़ेगा.” मुंबई पुलिस ने फिल्मों के पोस्टर शेयर किए हैं। ‘कबीर सिंह’ अकेली फिल्म है जिसका दो बार जिक्र है। ‘कबीर सिंह’ के अलावा जिन फिल्मों के सीन पर आपत्ति है उनमें ‘हम तुम्हारे हैं सनम’, ‘मालामाल’, ‘दिल धड़कने दो’, ‘दबंग’, ‘चश्मे बद्दूर’ और ‘उजड़ा चमन’ शामिल है। सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस की इस पहल को बेहद पसंद किया जा रहा है और लोग जमकर अपना रिऐक्शन दे रहे हैं।