
वायरस का खौफ अभी खत्म नहीं हुआ है की इस बीच त्योहारों का दौर भी शुरू हो गया। ऐसे में कोरोना से बचना बहुत मुश्किल हो सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए पूरे मुंबई में 10 से 19 सितंबर के बीच सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है। गुरुवार को जारी आदेश के मुताबिक त्योहार के दौरान पूरे शहर में पांच या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक रहेगी।
गणेश चतुर्थी के दौरान भक्तों को पंडालों में जाने की अनुमति नहीं। गणेश चतुर्थी में पंडाल ही भक्तों को आकर्षित करते हैं और मुंबई में कोई बड़ा आयोजन नहीं होगी।
पंडाल से केवल ऑनलाइन दर्शन होगें लोगों को की जाने की अनुमति नहीं होगी। गृह विभाग ने बताया कि उत्सव के दौरान सामाजिक दूरी का सकती से पालन करे। बुधवार को मुंबई में कोरोना संक्रमण के 530 नए मामले सामने आए थे।