शिक्षकों की माँगो को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बीएसए से की भेंट
by न्यूजपोर्ट.कॉम
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, सोनभद्र का प्रतिनिधि मंडल ने मण्डल अध्यक्ष अखिलेश मिश्र, जनपद संयोजक अशोक त्रिपाठी व सह-संयोजक इन्दु प्रकाश सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ इकाई सोनभद्र द्वारा अवगत कराया गया कि लॉकडाउन के बाद खुल रहे परिषदीय विद्यालयों में दो शिफ्ट में शैक्षिक व एमडीएम संचालन के सम्बंध में कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी न होने से शिक्षकों में उहापोह की स्थिति बनी हुई है एवं कई व्यवहारिक समस्याएं आ रही हैं। उक्त के सम्बंध में विभाग द्वारा स्पष्ट आदेश जारी करने का अनुरोध किया। साथ ही महिलाओं हेतु अनुमन्य विशेष अवकाश की सूचना जारी करने, मानव सम्पदा वेबसाइट सुचारू रूप से कार्य न करने पर ऑफलाइन अवकाश मान्य किये जाने तथा अध्यापकों के मध्य बैंडमिंटन व क्रिकेट प्रतियोगिता कराए जाने की बात रखी गयी। संघ द्वारा उठाई गई शिक्षकों की समस्याओं के निदान हेतु बीएसए हरिवंश कुमार ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए अतिशीघ्र कारवाई करने को कहा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से वार्ता प्रतिनिधि मंडल में सौरभ कार्तिकेय श्रीवास्तव, कमलेश विश्वकर्मा, अनिल द्विवेदी आदि शामिल रहें।