Wednesday, May 31News

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में कुदरत का कहर

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में पहाड़ से मौत आई है ये आफत की वो चट्टानें हैं, जिन्होंने कई जिंदगियों को खामोश कर दिया है और कइयों को अभी तक दबाए रखा है।  हिमाचल प्रदेश के किन्नौर  में शिमला और किन्नौर को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे नंबर 5 पर अचानक से एक पहाड़ गिर गया। इसके बाद बड़ी बड़ी चट्टानें नीचे खड़ी बस और गाड़ियों पर जा गिरीं. कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही मंजर बदल चुका था। वहां खड़े सैलानी और मुसाफिर हादसे का शिकार हो गए। हादसे के बाद रेस्क्यू एजेंसियां अब तक का सबसे मुश्किल ऑपरेशन चला रही है.

हाइवे के ऊपर पहाडों से नए लैंडस्लाइड का खतरा टला नहीं है. आईटीबीपी ने हाइवे को फौरी तौर पर खोल दिया गया है, लेकिन इस हाइवे पर अब भी पत्थर गिर रहे हैं. किन्नौर का ये सर्च ऑपरेशन कई मामलों में अलग और खतरनाक है. अपने जांबाज हौसलों के लिए पहचाने जाने वाली इंडो तिब्बत पुलिस फोर्स और एनडीआरएफ एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial