एटा। जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय/जिला निर्वाचन अधिकारी के पत्रांक संख्या 75 /जि0 नि0 का0/2021/दिनांक 26 मार्च 2021 के क्रम में राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ की अधिसूचना संख्या 709 राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग अनुभाग 3 पृ0 नि0 20-21/2021 के अनुपालन में डाक सेवा चयन जिला मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) जनपद एटा की समस्त ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा उनके सदस्यों एवं समस्त क्षेत्र पंचायत के सदस्यों और जिला पंचायत के सदस्यों के सामान्य निर्वाचन जो मा0 न्यायालय के स्थागनादेश से वाधित ना हो। ऐसी ग्राम पंचायतें जिनका कार्यकाल 6 माह से अधिक अवशेष हो को छोड़कर निम्नांकित समय सारणी के अनुसार कराए जाने का निर्देश देती हूं।
· नामांकन पत्रों की समीक्षा दिनांक व समय:- 9 से 10 अप्रैल 2021 पूर्वाहन 8:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक।
· उम्मीदवारी वापस लेने का दिनांक व समय:- 11 अप्रैल 2021 पूर्वान्ह 8:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक।
· प्रतीक आवंटन का दिनांक व समय:- 11 अप्रैल 2021 अपराहन 3:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक।
· मतदान का दिनांक व समय:- 19 अप्रैल 2021 सोमवार पूर्वाहन 7:00 बजे से अपराहन 6:00 बजे तक।
· मतगणना का दिनांक व समय:- 2 मई 2021 कुर्बान 8:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक।
रिपोर्ट अंशुल कुमार
न्यूज़पोर्ट