मुंबई। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस को आने वाले दिनों में बड़ा झटका लग सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शो में दयाबेन की वापसी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि अब वो कभी भी इस शो में नजर नहीं आएंगीं। हालांकि इस बात का औपचारिक ऐलान न तो दिशा वकानी की तरफ से किया गया है और ना ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स की तरफ से।
बीते 3 सालों से शो में नजर नहीं आईं दिशा
आपको बता दें कि दिशा वकानी शो में बीते 3 सालों से नजर नहीं आ रही हैं। 3 साल पहले दिशा वकानी मां बनी थीं और तभी वो मैटरनिटी लीव पर गई थीं। तब से लेकर अब तक वो शो में वापस नहीं लौटी हैं। हालांकि कई बार उनकी वापसी की बातें हो चुकी हैं लेकिन अभी तक उन्हें शो में नहीं देखा गया है। बीच में एक एपिसोड पर उन्हें गोकुलधाम वासियों से बात करते दिखाया गया था जहां वो आश्वासन देती नजर आ रही थीं कि जल्द ही वो अहमदाबाद से वापस लौटेंगी। लेकिन आज तक उनकी वापसी नहीं हो पाई है। वहीं अब खबर आ रही है कि उन्होंने किसी इंटरव्यू में शो में वापस न आने की बात कही है और ये बात उनके फैंस को काफी परेशान कर सकती है।
क्या होगा दयाबेन के किरदार का?
अगर वाकई दयाबेन शो में वापसी नहीं करती हैं तो दयाबेन के किरदार का क्या होगा ये एक बड़ा सवाल है। क्योंकि मेकर्स को दयाबेन के रोल में किसी परफेक्ट चेहरे को ढूंढने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी। दिशा वकानी ने इस किरदार को जैसे निभाया है वो वाकई काबिले तारीफ है। और उन्हे रिप्लेस करना कोई आसान नहीं होने वाला। हालांकि कई कलाकारों का नाम समय-समय पर इस रोल के लिए सामने आता रहता है। लेकिन इनमें से मेकर्स किसे चुनेंगे या फिर दिशा वकानी को वापस लाने की फिर से कोशिश होगी। ये आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा।