
रामपुर. कोरोना वायरस न सिर्फ मरीजों की जान ले रहा बल्कि इसका तनाव डॉक्टरों व अन्य मेडिकल स्टाफ पर भी साफ़ नजर आ रहा है. ताजा मामला रामपुर के जिला अस्पताल का है, जहां किसी फाइल पर हस्ताक्षर को लेकर एक नर्स और डॉक्टर के बीच बवाल हो गया. बहस के दौरान गुस्साई नर्स ने डॉक्टर को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने नर्स और डॉक्टर के बीच हो रहे विवाद का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे की आसपास की है. जिला अस्पताल के इमरजेंसी में कोरोना संक्रमित की मौत हो गई थी. इसी दौरान फाइल पर हस्ताक्षर को लेकर एक नर्स और रिटायर्ड सीएमएस बीएम नागर के जोरदार बहस चल रही थी. इसके बाद डॉक्टर ने भी नर्स को थप्पड़ मारा.
सुलह कराने में जुटा अस्पताल प्रशासन
वीडियो वायरल होने के बाद डीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. हालांकि रामपुर जिला अस्पताल मामले को दबाने में जुटा हुआ है. दोनों में सुलह की कोशिश की जा रही है. मंगलवार को दोनों को बुलाया गया है. ताकि विवाद को सुलझाया जा सके और कोरोना मरीजों का इलाज हो सके.
घटना दुर्भाग्यपूर्ण
उधर इस मामले में नगर मजिस्ट्रेट रामजी मिश्र ने कहा कि दोनों के अपने-अपने आरोप हैं, मंगलवार को दोनों को बुलाया है. दोनों के बीच जो भी समस्या है उसे सुलझाने का प्रयास किया जाएगा. बताया जा रहा है कि अस्पताल में काफी भीड़ थी और जिसकी वजह से तनाव बढ़ गया. जो घटना घटी वह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है. इसकी पूरी जांच की जाएगी। भविष्य में ऐसी घटना फिर न हो इस पर ध्यान दिया जाएगा.