
नई दिल्ली। क्या आपने ऑटोमोबाइल सेक्टर में कोई ऐसी फैक्ट्री देखी है, जहां पूरा काम महिलाएं करती हों, फिर चाहे उसकी पोजिशन कोई भी हो, अगर नहीं तो तैयार हो जाइए, क्योंकि ओला (Ola) अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की फैक्ट्री के संचालन का पूरा काम महिला कर्मचारियों को सोपने वाले है।
भाविश अग्रवाल जो ओला के सह-संस्थापक है उन्होने कहा की कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर कारखाने की पूरी जिम्मेदारी और देख रेख महिलाओं द्वारा किया जाएगा। इसमें व्यापक स्तर पर 10,000 से अधिक महिलाओं को रोजगार मिलेगा।
भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर लिखा
‘आत्मनिर्भर भारत को आत्मनिर्भर महिलाओं की जरूरत है! मुझे यह बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि ओला फ्यूचरफैक्ट्री का पूरा संचालन महिलाएं करेंगी, व्यापक स्तर पर 10,000 से ज्यादा महिलाएं इसमें काम करेंगी। यह दुनिया में केवल महिला कर्मियों वाला सबसे बड़ा कारखाना होगा’।
अग्रवाल ने एक वीडियो और एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें इस फैक्ट्री में काम करने के लिए नियुक्त की गई महिलाओं का पहला बैच है।