Thursday, June 8News

अश्विन के जन्मदिन पर कप्तान विराट ने इस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर किया बर्थडे विश

आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैकिंग पर दूसरे नंबर पर काबिज और भारतीय टीम के सर्वश्रेठ स्पिनरों में से एक रविचंद्रन अश्विन का आज जन्मदिन हैं। अश्विन आज 35 साल के हो गए है। सोशल मीडिया पर अश्विन को सुबह से ही शुभकामनाएं मिल रही है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी अश्विन को उनके जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं। दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल के दूसरे चरण के लिए यूएई में मौजूद हैं। हाल ही में अश्विन को यूएई और ओमान में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में भी शामिल किया गया है।

विराट कोहली ने अपने इस्टाग्राम अकाउंट से रविचंद्रन अश्विन का एक फोटो शेयर करते हुए उनकी अच्छी सेहत, शांति और बहुत सारी खुशियों की शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि रविचंद्रन अश्विन को बीसीसीआई के ट्वीटर हैंडल से भी जन्मदिन की बधाई दी गई है। बीसीसीआई के ट्वीटर हैंडल से अश्विन को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनका एक फोटो शेयर किया गया है, साथ ही अश्विन के कुछ रिकॉर्ड को साक्षा किया गया है। अश्विन अब तक भारत के लिए 236 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। अश्विन ने भारतीय टीम के लिए बॉल के साथ-साथ अपने बल्ले से भी काम किया है। अश्विन अपने इंटरनेशनल करियर में अब तक कुल 615 विकेट चटका चुके हैं, वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 3483 रन बनाए हैं। अश्विन भारतीय टेस्ट टीम का बेहद जरूरी हिस्सा हैं, क्योंकि वह गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी करना जानते हैं। अश्विन ने कई अहम मौकों पर अपनी बल्लेबाजी क्षमता से भारतीय टीम को मुश्किलों से निकाला है। बता दें कि अश्विन 2011 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियन ट्रॉफी विजेता टीम का हिस्सा रहे थे।

जानकारी के लिए बता दें कि इस साल यूएई में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अश्विन को टीम में शामिल किया गया है। अश्विन ने अपना आखिरी टी20 मैच 2017 में खेला था। भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान भी अश्विन को टीम में जगह नहीं मिल पाई थी, लेकिन जब वर्ल्डकप के लिए टी20 टीम का ऐलान हुआ तो उसमें अश्विन का नाम शामिल था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial