
साउथ के स्टार प्रभास आज 43वां जन्मदिन मना रहे है। उन्होनें आज अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी फिल्म राधे श्याम में उनके किरदार विक्रमादित्य का टीजर शेयर किया गया है।टीज़र में प्रभास ने हमें एक पहेली में बताया कि उसका चरित्र कौन और क्या है और अब यह स्पष्ट हो गया है कि अभिनेता एक हस्तरेखाविद् की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है जो किसी भी अभिनेता के लिए पहली बार है।
इसमें कोई शक नहीं है कि प्रभास की भूमिका बहुत ही अनोखी है। दिमाग पर बहुत जोर देने पर भी कोई अभिनेता याद नहीं आता जिसने इतनी दिलचस्प और अनोखी भूमिका निभाई थी। प्रभास के फैंस निश्चित रूप से एक ट्रीट हैं।
बता दें कि फिल्म फिल्म 14 जनवरी 2022 पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। राधे श्याम एक बहुभाषी फिल्म होगी और गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित है। यह यूवी क्रिएशंस द्वारा निर्मित है। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद ने किया है।