Wednesday, May 31News

मुहर्रम के अवसर पर जुलूस निकाला, थानेदार से की धक्का मुक्की

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 महामारी और सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए मुहर्रम के अवसर पर धार्मिक जुलूसों पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन घरों के अंदर ‘ताजिया’ और ‘मजलिस’ की अनुमति दी है. योगी आदित्यनाथ प्रशासन ने एक आदेश जारी कर जिला अधिकारियों से मोहर्रम के दौरान किसी भी धार्मिक जुलूस को निकालने की अनुमति नहीं देने को कहा. लेकिन इसके विपरीत देवरिया जिले के रामपुर कारखाना अंतर्गत कस्बे के मस्जिद वार्ड में गुरुवार की रात लगभग 10 बजे जुलूस निकाला गया, जुलूस निकालने पे थानेदार ने मना किया इसपे थानेदार और अराजकतत्वो के बीच धक्का-मुक्की हो गई। पुलिस वार्ड के सभासद समतुल्ला को हिरासत में लेकर थाने ले जाने लगी तो वहां मौजूद पुरुष और महिला क्रोध से व्याकुल और आक्रोशित हो गए। प्रशासन ने जब जुलूस न निकालने का आग्रह किया तो वहां पे मौजूद महिलाएं और पुरुष पुलिस के ऊपर हमला बोल दिए,
पुलिस की संख्या कम होने से वहां प्रशासन बैकफुट पर आ गई। घटना की जानकारी आला अफसरों को दी तो कुछ ही देर में पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। भारी संख्या में पुलिस को देखकर जुलूस निकाल रहे लोग आनन फानन में इधर उधर भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस जुलूस निकालने वाले और पुलिस से नोक झोंक करने वाले की तलाश में जुट गई है। 

बिडम्बना ये है कि आखिर महिलाओं में इतनी हिम्मत किसने भर दी जो मौजूद पुलिसकर्मियों से धक्का मुक्की और गाली गलौज पे उतर आई,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial