
सारण के माननीय सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी की अनुशंसा पर परसा विधानसभा के सगुनी पंचायत के तीतिरा ग्राम निवासी गणेश साह पिता राम रिखी साह को गंम्भीर वीमारी के इलाज के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत कोष से मिला 30000 का स्वीकृति पत्र ।
इलाज के लिए स्वीकृत हुई राशि पत्र माननीय सांसद महोदय के निर्देश पर भाजपा जिला महामंत्री अनील कुमार सिंह के नेतृत्व में परसा पश्चिमी मंडल उपाध्यक्ष मनोज राय समाजसेवी घनश्याम बाबा सुरेश सिंह हरेंद्र सिंह इत्यादि की उपस्थिति मे स्वीकृति पत्र दिया गया …स्वीकृति पत्र मिलने के पश्चात पीड़ित के परिवार एवं आस, पास के लोगो ने माननीय सांसद राजीव प्रताप रूडी जी को बहुत बहुत “धन्यवाद,,एवं “अभार,, व्यक्त किए।