Sunday, June 4News

पत्रकार को झूठे मुकदमे में फंसाने पर तत्कालीन एसएसपी पर

तत्कालीन एसओ, विवेचक पर भी कार्यवाही आदेश

एनएचआरसी ने प्रदेश के डीजीपी को दिए अनुशासनात्मक कार्यवाही के आदेश

आयोग ने चार सप्ताह में मांगी एक्शन टेकन रिपोर्ट

जिले के इतिहास में ऐसे मामले में बड़े अफसर पर कार्यवाही के आदेश का पहला मामला

5 साल चली लंबी जांच के बाद आयोग ने जिले के तत्कालीन अधिकारियों को पाया दोषी

अब तक इस मामले में फंस चुके हैं 6 पुलिसकर्मी

तत्कालीन एसएसपी, एसओ, एसआई, हैड मोहर्रिर सहित दो आरक्षी हैं शामिल

सपा सरकार के समय वर्ष 2016 में जैथरा पुलिस ने पत्रकार को मुकदमे में झूठा फंसा भेज दिया था जेल

पीड़ित पत्रकार ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से लगाई थी न्याय की गुहार

आयोग की जांच में पत्रकार को रंजिशन झूठा फंसाने की हुई पुष्टि

पुलिस ने पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर मुकदमे में फंसाया था झूठा

जिलेभर के मीडियाकर्मियों ने जनपद मुख्यालय पर निर्दोष पत्रकार की रिहाई एवं एसओ पर कार्यवाही को उठाई थी आवाज

कई दिन धरना-प्रदर्शन कर निष्पक्ष जांच को एसएसपी को सौंपा था ज्ञापन

भाजपा सांसद मुकेश राजपूत, भाजपा नेता एवं वर्तमान विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने भी पत्रकार की रिहाई को जैथरा थाने का किया था घेराव

पूर्व मंत्री अवधपाल सिंह यादव ने भी निर्दोष पत्रकार पर पुलिसिया जुल्म की जमकर की थी निंदा

कांग्रेस पार्टी ने भी जैथरा पुलिस के कृत्य की निंदा करते हुए दोषियों पर कार्यवाही को सौंपा था ज्ञापन

एटा नगर एवं जैथरा की जनता ने भी पत्रकार की रिहाई एवं पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही को निकाला था पैदलमार्च

प्रदेश के अन्य जनपदों में भी पत्रकार की रिहाई एवं पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही को सौंपे गए थे ज्ञापन

मैनपुरी की जवाहर नवोदय छात्रा मौत प्रकरण में भी फंसे हैं एटा के तत्कालीन एसएसपी

रिपोर्ट/अंशुल कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial