
मेरे प्यारे देश वासियों –
“इस बार भी अपना राष्ट्रधर्म निभाइए ,
मंदिर,मस्जिद,चर्च और गुरुद्वारे पर ,
देश का तिरंगा फहराइए।
जय भारत
“इस बार भी हर धर्म के “धार्मिक स्थलों” में फहरे तिरंगा “।
हम सभी देश भक्त हैं।
“प्रथम राष्ट्र” की भावना रखते हुए हर धर्म राष्ट्र के प्रति कृतज्ञ होता है।
लेकिन फिर भी …
सभी मन्दिर, मस्जिद, गुरुद्वारों, चर्चों आदि में “राष्ट्रीय पर्व” पर तिरंगा क्यों नहीं फहराते ?
क्या आप यह शुरुआत कर सकते हैं ???
मेरी इस छोटी सी कल्पना ने 26 जनवरी 2016 को साकार रूप लिया था । जब एक आह्वान पर अनेकों लोगों ने , इसे पूरा करने का संकल्प लिया और इसे पूरा किया । देश के कोने- कोने से सभी धर्म के अनुयायियों ने मुझे What’s app के जरिए जानकारी भी दी और संकल्प लेकर अपने-अपने धार्मिक स्थानों पर ‘राष्ट्र ध्वज’ फहराया । सन् 2017 – 20 में भी सभी ने यह संकल्प निभाया ।
इस वर्ष भी 15 अगस्त 2021 को हम ये संकल्प पूरा करेंगे।
15 अगस्त के दिन “धर्म ध्वज ” के साथ “राष्ट्र ध्वज “फहराएंगे।
इस बार भी मंदिर , मस्ज़िद , गुरुद्वारे , चर्च और धार्मिक स्थानों में राष्ट्रीय पर्व मनाकर ; एक नयी मिसाल कायम करें।”
“हर बार ये संकल्प है हमारा,
फहराएंगे धार्मिक स्थलों में ,
अपना तिरंगा प्यारा,
देश धर्म निभाकर हम सभी,
अपना धर्म निभाएंगे,
देश प्रेम की एक नई,
मिसाल हम बनाएंगे ।”
मैंने तो संकल्प ले लिया है कि इस बार भी “जैन मंदिर” में देश का ” तिरंगा ” फहराकर, हम “देश धर्म ” निभाने के लिए ,अपनी ”शपथ” लेंगे ।
क्या आप भी “देश धर्म” निभाने का संकल्प लेकर भारतीय होने का फर्ज निभाएंगे ????
यदि हाँ! तो इस बार अपने धार्मिक स्थलों पर राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराकर , देश के लिए कर्त्तव्य निभाने का आज ही संकल्प लीजिए।
धार्मिक स्थलों पर 15 अगस्त के इस आयोजन में निम्न कार्यक्रम करें –:
प्रात: धार्मिक स्थलों में कोरोना गाइडलाइन की मर्यादा में ही साथियों को एकत्रित करें ।
“धर्म ध्वज” तथा”राष्ट्र ध्वज” दोनों एक साथ फहराकर ध्वजों को सलाम कीजिए तथा “राष्ट्र धर्म” की जय हो ” का नारा लगाकर देश के प्रति ईमानदार रहने की शपथ लीजिए ।
बस आपका एक प्रयास * देश धर्म * “राष्ट्र धर्म “के प्रति आपके प्रेम और कर्त्तव्य को प्रकट कर देगा और सभी लोगों को प्रेरणा देगा ।
● यदि आप सभी मेरी बात से सहमत हैं तो इस संकल्प को जन -जन तक पहुंचाकर इस प्रयास को सार्थक बनाने में हमारा सहयोग करें।
विशेष आग्रह …..
- यदि इस संकल्प अभियान में हिन्दु , मुस्लिम , सिक्ख , ईसाई और अन्य किसी भी धर्म के लोग शामिल होना चाहते हैं तो उनका भी हृदय से आभार
कृपया इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाकर *देश के प्रति अपना कर्त्तव्य निभाएं ।
सधन्यवाद
जय भारत
निवेदिका-
-डॉ. इन्दु जैन राष्ट्र गौरव दिल्ली