Sunday, May 28News

आर के मार्बल द्वारा जनसेवा हेतु ऑक्सीजन प्लान्ट किया आरंभ

किशनगढ़. दानवीर, भामाशाह, हजारों करोड़ रुपए की संपत्ति के स्वामी श्री अशोक पाटनी (आर के मार्बल वालो) ने ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए बहुत विशाल ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य अपने स्रोत से किशनगढ़ राजस्थान में आरंभ करा दिया है।

सैकड़ों करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट से राजस्थान सहित आसपास के कई राज्यों को ऑक्सीजन आपूर्ति में गुणात्मक लाभ प्राप्त होगा।

इसकी विशेष बात यह है की यह ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह निजी धन से बनाया जाएगा और इसके द्वारा की जाने वाली ऑक्सीजन आपूर्ति के बदले कोई भी धन उपार्जित नहीं किया जाएगा।

पूरी तरह जनहित के लिए समर्पित।

संपूर्ण भारत का जैन समाज आपके प्रति हमेशा से ही बेहद श्रद्धा एवं सम्मान का भाव रखता है परंतु जनहित के इस कार्य में आपके द्वारा दिए जाने वाले इस सहयोग ने हमारी इस भावना को आपके प्रति कई गुना कर दिया है।

अनुमोदना

ऐसे उदारमना व्यक्तित्व के लिए शब्द बोने साबित हो जाते है कहा गया है मानव सेवा ही ईश्वर की सच्ची उपासना है।

मानव की मानवता का इससे उत्कृष्ट उदाहरण और कोई हो नही सकता मैं तो कहता यह सचमुच यह भामाशाह का अवतार है। ऐसे भीषण समय मे आप मसीहा बनकर आए है। आपकी कोटि कोटि अनुमोदना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial