Wednesday, May 31News

ऑक्सीजन का टैंकर चोरी- पुलिस को नहीं मिला अभी तक कोई सुराग

पानीपत/सिरसा. कोरोना काल में सबसे अधिक मारामारी ऑक्सीजन के लिए हो रही है. ऐसे में पानीपत के मतलौडा स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड से 10 मिट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर चला टैंकर चोरी हो गया है. पानीपत ड्रग कंट्रोलर ने बुधवार को टैंकर को सिरसा के लिए भेजा था, लेकिन टैंकर गुरुवार शाम तक भी सिरसा नहीं पहुंचा. इस मामले में ड्रग कंट्रोलर ने मतलौडा थाने की बिहौली पुलिस चौकी में टैंकर चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है.

DSP सतीश कुमार वत्स ने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर विजय राजे की तरफ से एक शिकायत मिली थी जिस पर हमने मरोड़ा थाना में मामला दर्ज करवाया है उन्होंने बताया की सिरसा के लिए ऑक्सीजन का एक टैंकर भेजा गया था जो अभी तक नही पहुंचा. डीएसपी ने बताया कि प्राथमिक जांच मे ऑक्सीजन गैस के टैंकर के कागज अलग हैं और शिकायत अलग है. गहनता से जांच की जा रही है.

ऑक्सीजन टैंकर चोरी की घटना के बाद जिला प्रशासन कि आखिर नींद टूटी और अब जिला प्रशासन द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान पर ऑक्सीजन के टैंकर पुलिस की निगरानी में छोड़े जाएंगे, लेकिन ऑक्सीजन का टैंकर चोरी होने की घटना के बाद सिविल अस्पताल प्रशासन पर गंभीर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. आखिर इतनी बड़ी लापरवाही सिविल प्रशासन द्वारा कोविड-19 के दौरान कैसे की जा सकती है. सवाल तो यह भी उठता है ऑक्सीजन का यह टैंकर चोरी हुआ है या मिलीभगत से इसको कहीं और भेजा जा रहा था.

बता दें कि पानीपत की ड्रग कंट्रोल ऑफिसर विजय राजे ने मतलौडा थाने में दी शिकायत में बताया कि उन्होंने बुधवार को पानीपत के मतलौडा स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) से ऑक्सीजन का टैंकर सिरसा के लिए रवाना किया था. टैंकर का नंबर PB03-AP8229 है. टैंकर चालक को बुधवार शाम को ही सिरसा पहुंचना था, लेकिन वह गुरुवार तक भी वहां नहीं पहुंचा. इसके बाद ड्रग कंट्रोल ऑफिसर विजय राजे ने मतलौडा थाना क्षेत्र की बिहौली पुलिस चौकी में ऑक्सीजन चोरी का केस दर्ज कराया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial