
इस साल यूएई में अक्टूबर के महीने में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। जिसके लिए देशों ने अपनी 15 सदस्यों की टीम की घोषणा करनी शुरू कर दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानि पीसीबी ने भी सोमवार को न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यों की टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान की वर्ल्ड कप खेलने जाने वाली टीम में पाकिस्तान के टी20 स्पेशलिस्ट शोएब मलिक और मोहम्मद आमिर (2017 चैंपियनट्रॉफी की जीत के नायक) को जगह नहीं दी गई है। यूएई में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में इंडिया और पाकिस्तान दोनों एक ही ग्रुप में है और 24 अक्टूबर को आपस में भिड़ते नज़र आएंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान की टीम में टी20 स्पेशलिस्ट शोएब मलिक, मोहम्मद आमिर और पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को टीम में जगह नहीं दी गई है। इससे पहले भी मोहम्मद आमिर और पाकिस्तान के बीच काफी विवाद सामने आ चुके है। पीसीबी ने पाकिस्तान के रिजर्व खिलाड़ियों में फखर जमां, उस्मान कादिर और शाहनवाज दानी को रखा है। पाकिस्तान की टीम में आसिफ अली और खुशदिल शाद की वापसी हुई है, दोनों ही खिलाड़ियों ने डोमेस्टिक प्रदर्शन के दम पर टीम में जगह बनाई है।
पाकिस्तान 15 खिलाड़ियों की लिस्ट
बाबर आजम (C), शादाब खान, आसिफ अली, आजम खान(W), हैरिस राउफ, हसन अली, इमाद वसीम, खुसदिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान(W), मोहम्मद वसीम, शाहीन शाह अफरीदी, शोएब मकसूद।