
टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत का सितारा एक बार फिर चमका है। भारत की पैरा शूटर अवनि लेखरा ने पैरालंपिक में गोल्ड के बाद 50M राइफल में तीसरा पायदान हासिल किया और भारत के लिए एक ही पैरालंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली महिला बन गई। शुक्रवार को अवनि ने इस स्पर्धा के फाइनल में 445.9 का स्कोर किया और वह तीसरे स्थान पर रहीं। पैरालंपिक में अब तक भारत ने 12 मेडल जीत लिए हैं।बता दें कि अवनि सिर्फ 19 साल की हैं और उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीतने से पहले पैरालंपिक में आर-2 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 में गोल्ड मेडल जीता था, जो कि पैरालंपिक्स में भारत का शूटिंग में पहला गोल्ड मेडल था।
अवनि की कामयाबी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी और ट्वीट करते हुए कहा, ‘टोक्यो पैरालंपिक में और अधिक गौरव! अवनि लखेरा के शानदार प्रदर्शन से उत्साहित हूं। उन्हें कांस्य पदक के लिए बधाई। भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
जानकारी के लिए बता दें कि अवनि लखेरा के अलावा पैरालंपिक में जोगिंदर सिंह सोढ़ी खेलों में पैरालंपिक के एक ही चरण में एक से अधिक पदक जीतने वाले भारतीय हैं। उन्होंने 1984 में एक रजत गोला फेंक में और दो कांस्य पदक चक्का फेंक और भाला फेंक में जीते थे।