Sunday, May 28News

बंगाल में हुई हिंसा पर छलके पायल रोहतगी के आंसू

पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित हो गए हैं. बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को भारी मतों से जीत हासिल हुई थी और 5 मई को ममता बनर्जी ने लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

इस बीच बंगाल में कई जगह हिंसा की खबरें सामने आईं. बीजेपी ने आरोप लगाया कि ये हिंसा टीएमसी के कार्यकर्ता कर रहे हैं. वहीं, ममता की पार्टी ने इससे साफ किनारा कर लिया. फिल्म इंडस्ट्री से भी कुछ अभिनेत्रियों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी बीजेपी के समर्थन में ट्वीट किया था, लेकिन उन्हें ये ट्वीट करना भारी पड़ गया क्योंकि ट्विटर ने तो उनका अकाउंट ही सस्पेंड कर दिया.

इसके बाद पायल रोहतगी का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वह भावुक हो गई हैं. उन्होंने बंगाल में हो रही हिंसा पर दुख व्यक्त किया है. इसके साथ उन्होंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से इस पूरा मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है.

पायल रोहतगी ने कहा, ‘क्या कर रही है सरकार, मोदी जी आप हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं न? अमित शाह जी आप हमारे देश के गृहमंत्री हैं न? वह मासूम हिंदू लोगों की बली क्यों चढ़ा रहे हैं, जिन्होंने आपको सपोर्ट किया.

आप सत्ता में नहीं आए, ममता बनर्जी बंगाल ही मुख्यमंत्री बनीं लेकिन उन मासूम लोगों की क्या गलती जिन्होंने आपको सपोर्ट किया.’

पायल बोलीं, ‘काफी दिनों से मैं हेल्पलेस फील कर रही हूं, बहुत सारी परिस्थितियों में.. मगर मैं अपने आप को स्ट्रॉन्ग रखती हूं, क्योंकि अगर मैं खुद को स्ट्रॉन्ग नहीं रखूंगी तो बहुत सारी चीजें गलत हो जाएंगी.

अगर मैं स्थिर नहीं रही तो कई सारी चीजें गलत हो जाएंगी. आप सभी ने सिर्फ मेरी स्ट्रॉन्ग साइड देखा है लेकिन मैं भी हेल्पलेस फील करती हूं, जब मुझे सही सलाह नहीं मिलती और अब बंगाल से आ रही तस्वीरों को देखकर लाचार महसूस कर रही हूं. मुझे वह पसंद नहीं आ रहा है.’

इसके अलावा पायल ने कंगना रनौता का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा,  ‘कंगना का ट्विंटर अकाउंट क्यों हटा दिया गया.

उसने ऐसा तो कुछ गलत लिखा नहीं होगा. हम सरकार में नहीं है लेन मोदी जी आप तो प्रधानमंत्री हैं न? आप क्यों नहीं बचा रहे हैं उन्हें, जिनको इतने बुरे तरीके से मारा जा रहा है. महिलाओं का दुष्कर्म किया जा रहा है. ममता बनर्जी आप जीत गईं, आप भी एक औरत हैं, आपके सामने क्या यह तस्वीरें नहीं आ रही हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial