
गाँव टिटौली (रोहतक) में 10 दिन में 35 से 40 मौत हो गई थी।
गाँव वाले बोल रहे थे मौत करोना से नहीं #हार्टअटैक से हुई है। एक भी व्यक्ति करोना से नहीं मरा।
गाँव वालों ने मिलकर, #DCOffice में नोटिस जारी किया कि गाँव में लगे मोबाईल टावर को चेक किया जाए कि कितनी रेडियशन स्पीड दे रहा है।
टावर की रेडियशन नापी गई और ज्यादा खतरनाक मिलने पर टावर को बंद कर दिया गया।
लोगों की मौत होनी भी बंद हो गई।
आप भी अपने एरिया के टावर की रेडिएशन चेक कराएं।