पटना, ऑनलाइन टीम। PM Modi Cabinet Expansion नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का कैबिनेट विस्तार हो चुका है। बिहार की बात करें तो मोदी कैबिनेट में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से सुशील मोदी (Sushil Modi) तथा जनता दल यूनाइटेड (JDU) से ललन सिंह (Lalan Singh) को मंत्री बनाए जाने की चर्चा थी। सवाल यह है कि सशक्त दावेदरी के बावजूद दोनों मंत्री क्यों नहीं बनाए जा सके? एक सवाल यह भी खड़ा है कि चार सीटों की मांग कर रहे जेडीयू ने केवल एक कैबिनेट सीट से संतोष क्यों कर लिया?

बड़े कद के बावजूद मंत्री बनने से चूके ललन व सुशील मोदी