
पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस व्हाइट हाउस में बैठक करेगें। मुलाकात के बीच अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने कहा ‘माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी आपका वाशिंगटन डीसी में हार्दिक स्वागत करना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। इतिहास को देखते हुए, हम दोनों देश साथ खड़े हुए हैं, तब दोनों ने खुदको ज्यादा सुरक्षित, मज़दूत और समृद्ध महसूस करा है।’

कमला हैरिस ने कहा कि मैं भारत की घोषणा का स्वागत करता हूं कि जल्द ही कोविड-19 टीकों को बाहर भेजना शुरू करे। भारत में रोज़ 1 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जाती है। पीएम मोदी ने भारतीय प्रतिनिधि मंडल के स्वागत पर अमेरिका को धन्यवाद किया।
मोदी ने कहा ‘मेरा और मेरे पूरे प्रतिनिधि मंडल का इतना जबरदस्त स्वागत के लिए आपका आभारी हूं। कुछ समय पहले टेलीफोन के जरिए आपसे विस्तार से बात करने का मौका मिला था। उस समय भी भारत कोविड की दूसरी लहर से लड रहा था। उस समय भी मदद करने के लिए, में आपका आभार व्यक्त करता हूं।