
विश्व प्रसिद्ध रेस्टोरेंट MCDONALDS की जयपुर में मालवीय नगर गौरव टावर स्तिथ शाखा में बर्गर में जहरीला बिच्छु आने से एक युवक की तबीयत बिगड़ गयी। जिसे तुरंत जयपुरिया हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। रेस्टोरेंट के मैनेजर ने युवक को धमकी दी कि कोई भी कार्यवाही की तो अंजाम बुरा होगा। पुलिस प्रशासन ने भी मुकदमा दर्ज नही किया जिसके बाद राहुल भाकर के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र MCD पहुंचे और उसे बंद करवा कर प्रदर्शन किया।