
बढ़ती भीड़ पर पुलिस ने सख्ती बरतते हुए कई दुकानदारों को हिरासत में लेकर किये चालान तो कईयों से मास्क न लगाकर घूमने वालों से बसूला जुर्माना
पुलिस की कार्यवाही से बाजारों में मचा हड़कंप
ललितपुर। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए शासन प्रशासन द्वारा कई प्रयास किये जा रहे हैं। ताकि सूबे के लोगों को महामारी से बचाया जा सके। जिसके लिए जरूरी सेवाओं को छोड़कर शेष पर लॉक डाउन घोषित किया है।
लेकिन कुछ दुकानदारों के साथ ग्राहक भी प्रशासनिक अधिकारियों से नजरें बचाकर चोरी छुपे अपनी दुकानों को खोलकर अपना माल बेचने में लगे हुए हैं। इसके साथ-साथ आम आदमी अपनी और अन्य लोगों के स्वास्थ्य की चिंता किये बिना ही बेवजह सड़कों पर विचरण कर रहे हैं। जिस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस-

प्रशासन सड़कों पर उतरा और नियमों का उलंघन करने बाले दुकानदारों के साथ साथ बेबजह सड़कों पर घूमने और बिना मॉस्क धारण करने बालों को पकड़कर गाड़ी में बैठा कर सीधा कोतवाली भिजवाया जहां उनके खिलाफ मामले भी पंजीकृत किए।
तथा जुर्माना भी वसूला गया। पुलिस का ऑपरेशन सदर कोतवाली के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के अलावा कस्बों में भी चालाया गया।
रिपोर्ट/आलोक खरे