Sunday, May 28News

पुलिस ने किया फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 22 लोग गिरफ्तार

PC: सोशल मीडिया

गिफ्ट के नाम पर लाखों की ठगी करते थे आरोपी

नई दिल्ली। कोलकाता पुलिस की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल, कोलकाता पुलिस के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट की एंटी राउडी सेक्शन की टीम ने मंगलवार को सूचना के आधार पर न्यू अलीपुर इलाके में छापा मारा था। यह कॉल सेंटर बंकिम मुखर्जी सारणी में स्थित था। जानकारी के मुताबिक ये लोग खुद तो अमेजन का कर्मचारी बता कर लोगों के साथ ठगी करते थे। कोलकाता पुलिस ने इस गिरोह में शामिल 22 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक ये लोग खुद को अमेजन का कर्मचारी बताते थे। लोगों से कहते थे कि आपने गिफ्ट जीता है। उनसे पैसे भेजने को कहते थे। जिसके बाद लोग उनके झांसे का शिकार हो जाते थे। पुलिस ने बताया कि ये लोग फर्जी कॉल सेंटर चलाते थे जिसका दस्तावेज इनके पास नहीं था। हैरानी की बात ये है कि ठगे हुए लोगों में ऑस्ट्रेलिया के लोग भी शामिल हैं। आरोपियों टीमव्यूअर और एनीडेस्क जैसे सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया के नागरिकों के कम्प्यूटर को टारगेट करके पीड़ितों से ऑस्ट्रेलियन डॉलर का भुगतान किया करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial