Sunday, May 28News

सुशील कुमार के ससुर से हत्या के मामले में पुलिस ने की पूछताछ

नई दिल्ली. दो बार के ओलिंपिक मेडलिस्टल सुशील कुमार (Sushil Kumar) बड़ी मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. दरअसल उन पर जूनियर पहलवान की झगड़े के दौरान हुई हत्या में शामिल होने का आरोप लगा है.

दिल्ली स्थित छत्रसाल स्टेडियम के पार्किंग क्षेत्र में 23 वर्षीय पूर्व जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन पहलवान की पिटाई के दौरान हत्या कर दी गई थी.

चोटिल पहलवान में से एक ने बयान दिया है कि सुशील भी इसमें शामिल थे और तभी से पुलिस उन्हें  खोज रही है.

इस मामले में पुलिस ने सुशील के ससुर सतपाल सिंह से भी पूछताछ की.

एक अखबार की खबर के अनुसार एडिशनल डीसीपी गुरिकबाल सिंह संधु ने कहा कि हमनें सतपाल और उनके बहनोई से मॉडल टाउन पुलिस स्टेपशन में पूछताछ की है.

हम सुशील कुमार और उनके सहयोगियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहे हैं. 1982 के एशियाई खेलों के गोल्ड  मेडलिस्टश पहलवान और द्रोणाचार्य पुरस्कालर विजेता सतपाल सिंह से पुलिस ने सुशील के बारे में करीब दो घंटे तक पूछताछ की थी.

जूनियर पहलवान की इलाज के दौरान हुई थी मौत

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस को बीते बुधवार दोपहर करीब 12 बजे छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के बीच झगड़े की खबर मिली थी. झगड़े में घायल होने वाले पहलवान सागर को बीजेआरएम अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद हालत बिगड़ती देख उसे ट्रॉमा सेंटल ले जाया गया, जहां बुधवार सुबह को उसकी मौत हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial