
जनपद एटा। एसएसपी उदयशंकर सिंह के निर्देश पर थानाध्यक्ष डा. सुधीर कुमार सिंह ने चलाया अभियान
पुलिस टीम के साथ काली नदी की तलहटी चलाया अभियान
चौकी प्रभारी, धुमरी श्रवण कुमार निगम ने काली नदी की तलहटी में धधक रही शराब की भट्टियों को कराया नष्ट
जमीन के अंदर छिपाकर रखे गए 400 लीटर लहन को कराया नष्ट
तलहटी में सुलग रहीं भट्टियों को भी किया नष्ट
पुलिस ने मैनपुरी जिले के एक आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस टीम को देख भागे मैनपुरी जिले के तीन आरोपी
पुलिस ने अवैध शराब, उपकरण सहित अन्य समान किया बरामद
एसओ की कार्यवाही से अवैध शराब माफियाओं में मचा हड़कंप