Sunday, May 28News

पुलिस ने कार्यवाही में 270 कि0ग्रा0 गांजा किया जब्‍त, तस्कर गिरफ्तार

एटा – थाना मारहरा पुलिस, जनपदीय स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में 270 कि0ग्रा0 गांजा कीमत करीब 25 लाख रुपये , तस्करी मैं प्रयुक्त एक ट्रक एवं एक मारुति सियाज़ कार सहित 04 शातिर गांजा तस्कर गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में अवैध गांजा/ तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना मारहरा पुलिस व स्वाट टीम के द्वारा 04 शातिर गांजा तस्करों को ट्रक में छुपाकर ले जा रहे  गांजा के साथ  गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।

घटना क्रमानुसार दिनांक 26.04.2021 को थाना मारहरा पुलिस, जनपदीय स्वाट टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चार शातिर गांजा तस्करों को रतनपुर पुल से कुटैना नहर पुल की तरफ 100 मी0 की दूरी पर  समय करीब रात्रि 10.04 बजे ट्रक में छुपाकर ले जा रहे 270 किलोग्राम गांजा (कीमत करीब 25 लाख रुपये), एक ट्रक डीएल 1 जीसी 6830 व एक मारूती सियाज UP 16 AX 8896 के साथ  गिरफ्तार किया गया है। तथा इस संबंध में अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मारहरा पर मु0अ0सं0 105/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-

1.मोहित पुत्र विजेन्द्र पारासर निवासी कचहरी रोड अवागढ हाउस थाना कोतवाली नगर एटा

2.रतीराम लोधी पुत्र परमेश्वर दयाल निवासी नवीगंज थाना मौहम्मदाबाद जिला फर्रूखाबाद

3.ऋषि पुत्र तुलसीराम बघेल निवासी ग्राम गलेथा थाना बागचीनी जिला मुरैना म0प्र0 

4.सोनू गुप्ता पुत्र चन्द्रप्रकाश गुप्ता निवासी डाक वगलिया के सामने हाता ठाकुरसौरन सिह कोतवाली नगर एटा

बरामदगी

1- 09 पैकेट अवैध गांजा वजन (270 कि0ग्रा0 लगभग)

2- 01ट्रक डीएल 1 जीसी 6830

3- एक मारूती सियाज UP 16 AX 8896

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial